पिता की उधारी के पैसे, बेटी को लोटाए
तीन लाख की एफडी बनाकर अनाथ बेटी को दी
भोपाल।राजधानी के विट्ठल नगर लालघाटी निवासी सतीश जैन सत्यम वालों ने समाज में एक नई मिसाल पेश की है। वे पेशे से बिल्डर हैं। उनको लालघाटी निवासी राजकुमार सजानी के तीन लाख रुपए बतौर कमीशन देने थे। सजानी कमीशन पर प्रापर्टी का काम करते थे। इसकी जानकारी उनके परिजनों को नहीं थी। 17 फरवरी 2016 को राजकुमार सजानी का निधन हो गया। काफी दिनों तक उनके परिजन रुपये मांगने नहीं आए तो सतीश जैन ने सोचा पता नहीं राजकुमार ने अपने परिवार वालों को इस बारे में बताया कि नहीं। सजानी की पत्नी की मौत हो चुकी है और परिवार में एक बेटी और बुजुर्ग मां है। वह पिछले सप्ताह राजकुमार सजानी के परिजनों से मिले, उन्होंने बताया कि राजकुमार सजानी के हमें तीन लाख रुपए लौटाना हैं। इस पर सजानी की मां ने एफडीआर बनवाने का आग्रह किया। इस पर जैन ने कारपोरेशन बैंक से उनकी बेटी जिज्ञासा के नाम से पांच साल की एफडीआर बनवाकर दी। इस एफडीआर पर जिज्ञासा को हर माह 1900 रुपए ब्याज मिलेगा।