प्रदेश के 12 सौ पुलिस अफसर होंगे रिबर्ट
By MP01, 30 April, 2016, 22:22
भोपाल। प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने के फैसले के बाद पुलिस महकमे के 12 सौ अधिकारियों कर्मचारियों पर इसका असर होगा। वर्ष 2002 से अब तक करीब दो हजार लोगों को पदोन्नति में आरक्षण मिला है। इनमें से करीब आठ सौ रिटायर हो चुके हैं।
आरक्षण के कारण पदोन्नति पाने वालों में भोपाल पुलिस में आधा दर्जन अफसर शामिल हैं। यदि सरकार इस फैसले पर अमल करती है तो भोपाल पुलिस के अफसर भी इसमें प्रभावित होंगे। ये अफसर होंगे प्रभावित
ग्लेडबिन कार सीएसपी हनुमानगंज
बसंत कौल डीएसपी ट्रैफिक
आशीष धुर्वे टीआई शाहपुरा
मदनलाल इवने टीआई श्यामला हिल
पीएन गोयल डीएसपी ईओडब्ल्यू
आरआर बंसल एसडीओपी गंजबासौदा
लक्ष्मण अनुरागी डीएसपी
मोहन सारवान डीएसपी
नीरज सारवान डीएसपी